Search

लातेहारः योजनाओं को तय समय पर पूरा करें- विधायक मनोज यादव

लोक लेखा समिति के सभापति ने नेतरहाट में की पदाधिकारियों संग बैठक

Latehar : झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को नेतरहाट में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में लातेहार जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा आवंटित राशि के उपयोग और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. समिति ने आवंटित राशि के विरुद्ध कराये गये कार्य व लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के बारे अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया.

सभापति मनोज कुमार यादव ने अधिकारियों से कहा कि वित्तीय मामलों में लापरवाही नहीं बरतें. कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके. समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है और रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेगी. समिति का लक्ष्य जनता के पैसे का सही उपयोग कराना है. इसमें कोई समझौता नहीं किया जायेगा. अधिकारियों को योजनाओं की गुणवत्ता बनाये रखने व निर्धारित समय के भीतर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

 बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में समिति के सदस्य सह विधायक आलोक कुमार चौरसिया, अमित कुमार यादव, जगत मांझी, सुखराम उरांव, लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसपी  कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp