Search

लातेहारः कांग्रेस हताशा में वोट चोरी का झूठा आरोप लगा रही- रघुवर

Latehar : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास गुरुवार को रांची से पलामू जाने के क्रम में कुछ देर के लिए लातेहार में रुके. परिसदन में लातेहार जिला भाजपा उपाध्योक्ष राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व  में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वाागत किया. मीडिया से बातचीत में रघुवर दास ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस हताशा में वोट चोरी का झूठा आरोप लगाकर प्रचार कर रही है. देश की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. यही कारण है कि राहुल गांधी निराशा में ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

 दास ने कहा कि अब देश में न तो जात-पात की राजनीति चलेगी और न ही विभाजन की. जनता विकास की राजनीति चाहती है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सत्ता सौंपी है.  कांग्रेस परिवारवादी राजनीति में यकीन करती है. उन्होंने वर्षों से रह रहे घुसपैठियों का नाम भी वोटर लिस्ट से एसआर प्रक्रिया के तहत काटे जाने की मांग की. ताकि चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शी बन सके.  मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यि राजधनी प्रसाद यादव, जिला महामंत्री बंशी यादव,  पूर्व जिला परिषद सदस्य् रामदेव सिंह, विधायक प्रति‍निधि अनिल सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, परशुराम लोहरा,  हरिओम प्रसाद, विवेकानंद प्रसाद, अश्विनी सिंह, विशाल चंद्र साहू, गौरव दास, रविप्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp