Latehar : लातेहार जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने पंडित नेहरू को भारत का महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उन्होंने उस दौर में देश को संभाला जब अंग्रेज भारत को आर्थिक रूप से पूरी तरह कमजोर कर गए थे. कठिन परिस्थितियों के बावजूद नेहरू ने देश को नई दिशा दी और एक मजबूत व विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाया.
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने कहा कि नेहरू जी बच्चों के प्रिय थे. इसलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में जो आधार तैयार किया, उसका लाभ आज भी देश को मिल रहा है. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि पंडित नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व में IIT, AIIMS और भाखड़ा नांगल बांध जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थापना हुई. मौके पर हसमद अंसारी, वाजिद अंसारी, फूलचंद यादव, अरुण यादव, ज्योति प्रकाश दुबे, मनोज पासवान, मुनिप यादव, संदीप कुमार, अक्षय कुमार, पंकज उरांव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment