Search

लातेहार : कोयला साइडिंग में आगजनी करने वाले राहुल दुबे गिरोह के अपराधी गिरफ्तार

Latehar : पुलिस ने कोयला साइडिंग पर हाइवा में आगजनी करने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गिरोह के बालेश्वर कुमार और शंकर महतो (हजारीबाग), बबलू कुमार (रांची), मनोज कुमार साहू (लातेहार), मुकेश कुमार (बालूमाथ) और सागर कुमार (बरवाडीह) को गिरफ्तार किया है.

 

ये अपराधी कोयले से लदे हाइवा में आग लगाने और आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार थे. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और कुछ गोलियां भी बरामद की हैं. लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को बताया कि ये सभी अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में दो कुख्यात अपराधी, बालेश्वर कुमार और शंकर महतो भी शामिल हैं. इन दोनों का संबंध पहले अमन साव गिरोह से भी था.

 

युवाओं को पैसों का लालच देकर अपराध के लिए उकसाते थे

 

बालेश्वर कुमार और शंकर महतो युवाओं को पैसों का लालच देकर अपराध के लिए उकसाते थे. एसपी ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों में शामिल न हों. एसपी ने यह भी बताया कि इन अपराधियों ने लातेहार के चंदवा, बालूमाथ, और बरियातू थाना क्षेत्रों में कोयला साइडिंग पर ट्रकों में आग लगाई थी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp