Nalanda : नालंदा जिले के चंडी थाना स्थित करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान धरमपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (22) के रूप में हुई है. इस हादसे में उसका साथी सन्नी कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अपने दोस्त सन्नी के साथ बाइक पर सवार होकर हरनौत में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान नरसंडा फोरलेन के पास तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं इलाज के दौरान शनिवार को मुकेश की मौत हो गई.
जानकारी मिली है कि हादसे के समय 25 से 30 युवक बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे और हाथों में तलवार लहराते हुए लहरिया कट मार रहे थे. उसी दौरान एक बाइक, सालेहपुर की ओर से आ रही कार से टकरा गई. इस घटना के बाद कार को घेरकर बाइक सवारों ने हमला कर दिया. कार के शीशे तोड़ कर उसमें सवार लोगों को तलवार से घायल कर दिया था. इसके बाद सभी आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे.
Leave a Comment