Latehar : पैंगोलिन की तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) और वन विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सोमवार देर शाम WCCB की टीम ने लातेहार जिले के गारू प्रखंड स्थित दलदलिया गांव के ग्राम प्रधान राजू उरांव को हिरासत में लिया. WCCB की इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
बताया जाता है कि राजू उरांव अपनी बहन अमिंता उरांव के साथ लातेहार से लौट रहे थे. इसी दौरान सरयू घाटी क्षेत्र से WCCB की टीम उन्हें अपने साथ ले गई. यह कार्रवाई पैंगोलिन तस्करी से जुड़ी चल रही जांच के तहत की गई बताई जा रही है.
ग्राम प्रधान की बहन अमिंता उरांव ने WCCB टीम पर पूछताछ के दौरान मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के समय टीम में कोई महिला कर्मी मौजूद नहीं थी.
ग्राम प्रधान को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही दलदलिया गांव में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. सभी ने बैठक कर WCCB की कार्रवाई की निंदा की और इसे अनुचित और सम्मानहीन बताया है.
ग्रामीणों ने WCCB की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि किसी से पूछताछ करनी है तो वह कानून के दायरे में और सम्मानजनक तरीके से की जानी चाहिए, खासकर महिलाओं के साथ.
मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य जीरा देवी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध की पूछताछ आवश्यक है, लेकिन महिला के साथ इस तरह का व्यवहार कभी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
बता दें कि 15 जनवरी को महुआडांड़ में वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन (सालक) के अवैध व्यापार का खुलासा किया था. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लगभग 4 किलो पैंगोलिन भी बरामद हुआ था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment