Search

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर धनबाद में तैयारियां तेज, परेड का पूर्वाभ्यास शुरू

Dhanbad : गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद के शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस बार समारोह में आर्म्स प्रदर्शनी के साथ-साथ राइफल क्लब का विशेष स्टॉल भी लगाया जाएगा, जो आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि गणतंत्र दिवस का आयोजन न केवल औपचारिक रहे, बल्कि लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करे.

 


इसी क्रम में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को गणतंत्र दिवस से पूर्व साफ-सफाई, ध्वजारोहण और विद्युत सज्जा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

 

 

समारोह की तैयारी के तहत परेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार से शुरू कर दिया गया है, जिसमें पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न टुकड़ियां भाग ले रही है. बताया गया है कि 24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे, ताकि अंतिम रूप से व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा सके. 

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp