Latehar : लातेहार जिले में हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा. मुख्य समारोह लातेहार के खेल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम दौर में है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को अंतिम रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. सार्जेंट मेजर व सार्जेंट ने रिहर्सल परेड का की अगुवाई की. डीसी ने मैदान को सुसज्जित करने, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विधि व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने लोगों से राष्ट्रीय पर्व को उत्साह व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. वहीं, एसपी कुमार गौरव ने परेड समेत अन्य तैयारियों को लेकर सभी प्लाटून को दिशा-निर्देश दिए. खेल स्टेडियम में 15 अगस्त को सुबह 09.05 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. अंतिम रिहर्सल परेड के मौके पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment