Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता गुरुवार को सरयु प्रखंड के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गणेशपुर पंचायत में बन रहे पुल का निरीक्षण किया. संबंधित विभाग के अधिकारी को तकनीकी बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होाने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त. नहीं की जाएगी. कार्य में गुणवत्ता के सभी मानकों का पूरी तरह पालन करना आवश्यहक है.
इसके बाद डीसी ने लातेहार प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय कोने व राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय औरैया का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, शैक्षणिक वातावरण, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, विद्यालय में अनुशासन व नियमितता बनाये रखने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि डीसी गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में भाग लेने सरयु प्रखंड गये थे. मौके पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment