Search

लातेहारः डीसी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को  ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखी ईवीएम व वीवीपैट की भौतिक स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था व रिकॉर्ड की विस्तृत समीक्षा की. परिसर के अवलोकन के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


डीसी ने वहां तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश दिया. साथ वहां मौजूद पदाधिकारियों को हिदायत दी कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. सभी निर्देशों एवं मानकों का पालन पूरी तत्परता से किया जाना आवश्यक है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp