Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन हुआ. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का अश्वासन भी दिया. उन्होंने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए भौतिक जांच कर समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
लातेहार प्रखंड के तरवाडीह निवासी धनेश्वर सिंह ने डीसी को आवेदन देकर अपने पुत्र का नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सरयू में कक्षा दो में नामांकन कराने का आग्रह किया. कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह निजी विद्यालय में बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. डीसी ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया.
जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, रोजगार, नामांकन आदि से संबंधित आवेदन आये. ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment