Search

लातेहारः जन शिकायत निवारण में डीसी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. डीसी ने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्यानएं सुनीं. सभी शिकायतों की जांच करा कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिया.

जन शिकायत निवारण में जमीन विवाद, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र में गलत तरीके से चयन से संबधित आवेदन प्राप्तआ हुए. डीसी ने संबंधित विभागों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर उनका शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. कहा कि जन शिकायत निवारण में आने वाली समस्या्ओं को गंभीरता से लें और उसका त्व रित निष्पा्दन करें. ज्ञात हो कि  डीसी के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान और शिकायतों  के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp