Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने विद्युत विभाग की समीक्षा की. उन्होंने मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना व पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि ये दोनों योजनाएं जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करें. कार्य गुणवत्ता के साथ हो, इसे सुनिश्चित करें. डीसी ने विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता व अन्ये अधिकारी तथा एजेंसी के लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment