Latehar : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव तथा सामुदायिक वन पट्टा के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया.
अनुमण्डल स्तरीय वनाधिकार समिति, महुआडांड़ के द्वारा ग्राम कोरगी (बटुआटोली) पंचायत नेतरहाट के एक अनुशासित सामुदायिक वन पट्टा संबंधित प्रस्ताव पर समिति द्वारा विचार-विमर्श के उपरांत सहमति दी गई.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के अलावा आईटीडीए कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
Leave a Comment