Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार की सराहना की है. कहा है कि देश की जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, केंद्र सरकार ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को आधिकारिक रूप से अनुचित बताया है. केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह दबाव बनाकर अब कोई भी भारत को विदेश नीति या व्यापारिक निर्णय बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.
अपना पक्ष रखने के लिए सुदृढ़ नेतृत्व आवश्यक
बाबूलाल ने कहा कि इतनी मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए सुदृढ़ नेतृत्व आवश्यक होता है. ऐसा नेतृत्व तभी संभव होता है, जब किसी नेता के मन में सदैव राष्ट्रहित का चिंतन हो. पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसका प्रमाण है. यह जवाब सिर्फ अमेरिका को ही नहीं, बल्कि इंडी गठबंधन के उन नेताओं को भी है, जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए भारत की संप्रभुता और स्वायत्तता पर सवाल उठाने से भी नहीं हिचकते.
 
पीएम के बयानों का किया उल्लेख
बाबूलाल ने पीएम के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम ने कहा है कि हमारी सरकार में पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक देश का कोई भी हिस्सा विकास की धारा से अछूता नहीं है. नया भारत किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment