Search

'वॉर 2' का धमाकेदार गाना 'जनाबे आली' टीज़र आउट, ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ

Lagatar desk : ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर फिल्म 'वॉर 2' रिलीज को तैयार है.जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'जनाबे आली'  का धमाकेदार टीज़र रिलीज किया है. जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ की झलक देखने को मिल रही  है. इस छोटे से टीज़र ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं और सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट का लेवल चरम पर पहुंच गया है.

 

 

डांस का महासंग्राम


गाने के टीज़र में सिर्फ कुछ सेकंड की झलक दी गई है, लेकिन वो ही काफी है यह अंदाजा लगाने के लिए कि ‘जनाबे आली’ एक डांस स्टॉर्म लेकर आ रहा है. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि विजुअल ट्रीट और फिल्म की एक बड़ी यूएसपी साबित हो सकता है.यशराज फिल्म्स ने इस टीज़र को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खास बात यह है कि गाने का पूरा वीडियो सॉन्ग सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाया जाएगा. यानी इस डांस क्लैश का पूरा मजा लेने के लिए दर्शकों को थिएटर जाना ही होगा.

 

ऋतिक - एनटीआर लेजेंड्स की टक्कर


फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'जनाबे आली' को सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट बना दिया है. टीज़र में जहां ऋतिक रोशन के स्मूद डांस मूव्स नजर आते हैं, वहीं जूनियर एनटीआर अपने पावरफुल एक्सप्रेशंस से हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं. ये मुकाबला वाकई में लेजेंडरी डांस क्लैश की तरह पेश किया गया है.

 

14 अगस्त को रिलीज होगी 'वॉर 2'


'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और अब हाई-ऑक्टेन डांस भी शामिल हो चुका है, जिससे यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है.फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp