Search

लातेहारः डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, सभी बीडीओ को दिए निर्देश

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवार को जिले के सभी बीडीओ के साथ ऑनलाइन मोड में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति के संबंध में सभी बीडीओ से जानकारी ली. जिले में चल रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने  पेंशन स्वीकृति, भुगतान की स्थिति, लंबित आवेदनों के निष्पादन व लाभुकों के आधार व बैंक लिंकिंग से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी ली.


डीसी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए  कहा कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करें व लंबित आवेदनों का निपटारा शीघ्र करें. वहीं, मनरेगा में मानव दिवस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, एरिया ऑफिसर एप, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, एनआरएम एक्सपेंडिचर, सोशल ऑडिट, जीओ टैगिंग व अन्य योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी ली. सभी अपूर्ण योजनाओं को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. हुए कहा कि योजनाओं का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराएं और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं.


 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान डीसी ने स्वीकृत आवासों के निर्माण की गति तेज करने तथा लाभुकों से नियमित समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिए. कहा कि जिले के सभी प्रखंड यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो. बैठक में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक  प्रभात रंजन चौधरी व सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp