Search

लातेहार : डीसी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा की

Latehar : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रम वार समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया.

 

बैठक में उपायुक्त को वर्तमान में संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिए जा रहे हैं लाभ की जानकारी दी गई.

 

इस संबंध में उपायुक्त ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने तथा बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मंईयां सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में योजना से संबंधित डाटा में जो भी मिसमैच की स्थिति है, उसे दो सप्ताह के भीतर हर हाल में दुरुस्त किया जाए.

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आधार लिंकिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाने वाली आधार लिंकिंग 15 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण कर ली जाए. उपायुक्त ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से संबंधित लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए निर्देश दिया कि 15 अगस्त 2025 तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.

 

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp