Search

लातेहारः डीसी ने आधारभूत संरचना विकास कार्यों की समीक्षा की

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को आधारभूत संरचना विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पीवीयूएनएल, बनहर्दी, चक्ला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.


 उन्हों ने एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित अन्य लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही सभी सीओ से अंचलवार चल रही परियोजनाओं में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी  उमेश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित सभी सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp