Latehar : जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने दुर्गापूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने चंदवा, बालूमाथ, बारियातु और हेरहंज थाना क्षेत्रों के पंडालों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीसी-एसपी ने दिए कई निर्देश
- - पंडालों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार या प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
- - दुर्गा पूजा समिति के सदस्य बैच लगाकर ड्यूटी पर रहे, ताकि उनकी पहचान हो सके. साथ ही व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिल सके.
- - पूजा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद
एसपी कुमार गौरव ने आश्वस्त किया कि प्रशासन दुर्गापूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इस अवसर पर आम लोगों से भी त्यौहार को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment