Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ सदर प्रखंड की पंचायतों व कई गांवों का दौरा किया. उन्होंपने अधिकारियों को विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए ग्रामीणों को मूलभूत सुविधायें उपलब्धक कराने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने धनकारा पंचायत के मननचोटाग गांव स्थित जनजातीय कल्याण अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर ग्रामीण को मिले, इसे सुनिश्चित करें.
डीसी टीम के साथ नावागढ़ पंचायत स्थित प्लस टू हाई स्कूल पहुंचे. वहां उपस्थिति पंजी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं स्वच्छता की स्थिति की जानकारी ली. शिक्षकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के संबंध में पूछाताछ की. इसके बाद नावागढ़ पंचायत सचिवालय व स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. साथ ही नावागढ़ की लाखो देवी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश भी कराया.
डीसी ने मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा चयनित शिल्पकारों के बनाये इलेक्ट्रिक चाक व मिट्टी से बनी अन्य वस्तुओं को देखा. उन्होंंने स्थानीय शिल्पकारों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने सात लाभुकों के बीच इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण भी किया. दौरे में डीसी के साथ डीडीसी सैयद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment