Search

लातेहारः डीसी ने किया चंदवा प्रखंड के गांवों का दौरा, विकास योजनाओं का लिया जायजा

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड में विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति, शैक्षणिक गतिविधियां, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया.  इस दौरान उन्होंने सासंग पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया और वहां अभिलेख संधारण व जनसेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. 


सिकनी व सासंग के आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डीसी ने बच्चों के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, वजन माप एवं साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की. आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने व पोषाहार की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया साथ ही सासंग गांव संजू देवी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश भी कराया.


 डीसी ने इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर लटदाग, चंदवा का निरीक्षण कर वहां दवाओं की उपलब्धता व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. आंगनबाड़ी केंद्र लुकुईया में बच्चों के पोषण आहार, प्री-स्कूल शिक्षा व टीकाकरण की स्थिति देखी. उन्होंने केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार, स्वच्छता, उपस्थिति रजिस्टर व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी गतिविधियों का नियमित संचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल मातृत्व भाव से करनी चाहिए.


 डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक समय पर पहुंचे इस सुनिश्चित करें. शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, डीईओ प्रिंस कुमार, डीएसई गौतम कुमार साहू आदि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp