Latehar : लातेहार डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने मनरेगा के तहत निर्गत सभी जॉब कार्डों का भौतिक सत्याडपन कराने का निर्देश दिया है. उन्होतने सभी बीडीओ को 20 अक्टू बर तक जॉब कार्डों का भौतिक सत्यातपन कर रिपोर्ट जिला मुख्यानलय को भेजने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि तीन अक्टूरबर तक जिले में कुल 1,96,101 जॉब कार्ड निर्गत किए गए हैं.
इनमें बालूमाथ में 35621, बरियातू में 14946, बरवाडीह में 21340, चंदवा में 26276, गारू में 7282, हेरहंज में 9975, लातेहार में 32604, महुआडांड़ में 17079, मनिका में 26888 और सरयु प्रखंड में 4090 जॉब कार्ड निर्गत किये गये हैं. डीडीसी ने कहा है कि फर्जी या डुप्लिकेट जॉब कार्ड होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने सभी जॉब कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन ग्राम स्तर पर कराने का निर्देश दिया. मृत अथवा अयोग्य व्यक्तियों के नाम से निर्गत जॉब कार्डों को निरस्त करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप एमआईएस पोर्टल पर डिलीट करने को कहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment