Search

लातेहारः डीडीसी ने पर्यटन स्थलों का लिया जायजा

Latehar : लातेहार के डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने शुक्रवार को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों व भूसुर में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.डीडीसी ने विशेष रूप से चरका डैम का अवलोकन किया. चरका डैम प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है. यह उभरते हुए ईको-टूरिज्म हॉटस्पॉट के रूप में पहचान बना रहा है. हर वर्ष नवंबर से मार्च के बीच यह डैम दुर्लभ व रंग-बिरंगे पक्षियों का बसेरा बन जाता है. यहां पक्षी प्रेमी और बर्ड फोटोग्राफी के शौकीन प्रकृति की सुंदरता का भरपूर आनंद लेते हैं.

डीडीसी ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चरका डैम के साथ ही उदयपुरा कोमो पहाड़ी व ललमटिया डैम का भी जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर बिंदु पर विचार-विमर्श किया. कहा कि चरका डैम में पक्षियों की चहचहाहट और कोमो पहाड़ी की हरियाली मिलकर लातेहार को एक जीवंत और सम्मोहक पर्यटन का अनुभव प्रदान करती हैं. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी संजीत कुमार, पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार व खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp