Search

लातेहारः जंगल में मिला अधेड़ का शव, वज्रपात से मौत की आशंका

Latehar : लातेहार सदर के जोरीसखुआ जंगल से एक पुरुष का शव बरामद किया गया. शव की पहचान जोरीसखुआ गांव निवासी नागेश्वdर सिंह (45) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि नागेश्वर सिंह गुरुवार को जंगल में खुखड़ी चुनने गया था. लेकिन घर नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कहीं पता नहीं चला. रविवार की शाम जंगल में बैल चराने गये एक चरवाहे ने जंगल में पड़ा शव देखा और इसकी जानकारी परिजनों को दी.


 गांव वालों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. ग्रामीणों को आशंका है कि खुखड़ी चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नागेश्वर सिंह की मौत हुई है. शव के आसपास के पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने के निशान पाये गये हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टीमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.  छात्र नेता कमलेश उरांव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वांसन दिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp