Search

डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

Ranchi : जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत अब तक 4051 शिविरों की योजना बनाई गई, जिनमें से 4042 शिविर आयोजित हुए. कुल 1,52,832 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 44,215 पुरुष और 79,824 महिलाएं शामिल रहीं.

 

हाइपरटेंशन की 69,896, मधुमेह की 64,960, ओरल कैंसर की 43,501, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की 7,699 और स्तन कैंसर की 25,141 जांचें हुईं. टीबी स्क्रीनिंग 14,307 लोगों की हुई. सिकल सेल जांच 28,816 लोगों की हुई और 234 कार्ड वितरित किए गए. एएनसी चेकअप में 4,655 महिलाओं को शामिल किया गया, जबकि 5,733 का फॉलोअप हुआ.

 

अब तक 7,842 टीकाकरण खुराकें दी गईं. 39,057 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच हुई और 430 रक्तदान किए गए. एक रक्तदाता ई-रक्तकोश में पंजीकृत हुआ.डिजिटल सेवाओं में 12,211 ABHA कार्ड और 5,078 पीएम-जय कार्ड जारी हुए. चिकित्सा सेवाओं के तहत 203 बड़ी और 1,074 छोटी सर्जरी की गईं. पोषण परामर्श 49,032 और मासिक धर्म स्वच्छता परामर्श 32,337 महिलाओं को दिया गया. 571 एमसीपी कार्ड वितरित किए गए और 25,430 अन्य सेवाएं प्रदान की गई

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp