Latehar : लातेहार जिले के टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर चितपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यटक्ति का शव बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. शव नग्न अवस्था में संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाताल, लातेहार भेज दिया. व्यक्ति के कुछ अंग कट गए हैं.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हो सकता है कि व्यक्ति की दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्यु छिपाने या आत्म हत्याय का रूप देने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया हो. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment