Search

लातेहारः राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी हथियार व बम के साथ अरेस्ट

Latehar :  अपराधी राहुल दुबे गिरोह को एक बार फिर लातेहार पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी चंदवा की टोरी रेलवे साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे. उक्त घटना में एनटीपीसी के एक कर्मी को गोली लगी थी.

 

एसपी कुमार गौरव को यह गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य टोरी रेलवे साइडिंग में एक और बड़ी गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम परसाही के डगडगी पुल के पास इकट्ठा होकर योजना बना रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल परसाही के पास डगडगी पुल के पास छापामारी की. छापेमारी में गैंगस्टर राहुल दुबे गैंग के दो सदस्य अवधेश यादव और उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, 8 एमएम का जिंदा कारतूस, दो सुतली बम और तीन मोबाइल बरामद किए.

टोरी गोलीबारी में थे शामिल  

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पिछले दिनों टोरी कोयला साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे, जिसमें वहां कार्यरत एनटीपीसी के एक कर्मी को गोली लगी थी.पुलिस के अनुसार, इस घटना में इन दोनों के अलावा संजू भी शामिल था, जिसकी तलाश जारी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp