Latehar : लातेहार थाना क्षेत्र के चंदनडीह ग्राम में शनिवार की दोपहर पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान मुगल भुइयां (65) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि मुगल भुइयां सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में अपनी बेटी के घर रहता था. जीउतिया के दिन वह अपने पुराने घर की साफ-सफाई करने के लिए निकला था. लेकिन वह धर्मपुर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
जब वे पुराने घर पहुंचे, तो वहां उसे फंदे से झूलता हुआ देखा. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. सदर थाना प्रभारी रमाकांत कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्हों्ने कहा कि पोस्टममार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment