Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के शिवा टोली स्थित शराब दुकान के पास स्थित कुएं में एक युवक का शव तैरता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. युवक की शिनाख्ते डुमारो गंव निवासी बुटन प्रजापति के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि सुजीत कुमार बचपन से चंदवा के सरोज नगर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था.
घर वालों ने बताया कि वह पिछले रविवार की दोपहर से ही घर से गायब था. स्थापनीय लोगों ने कुआं में शव देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी. शव को देखने से लगता है कि वह दो-तीन दिन पहले ही पानी में डूबा था. शरीर फूल गया है और शव में अकड़न आ गई है. चंदवा पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment