Latehar : एनटीपीसी को लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित नॉर्थ धाधू कोल परियोजना (पूर्वी भाग) में माइनिंग के लिए एफआरए के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना है. कंपनी ने अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए ग्रामसभा बुलाने की तिथि मुकर्रर की है. लेकिन ग्रामसभा के विरोध में ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं. ग्रामीणों में इस कोल परियोजना को लेकर खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रखंड के गेरेंजा में हराफू स्कूल के पास शुक्रवार को बैठक की. बैठक में गैरमजरूआ, जंगल झाड़ और वनभूमि के लिए प्रस्तावित ग्रामसभा का विरोध करने का निर्णय लिया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है. उनके पूर्वज कई पीढ़ियों से इस जमीन पर काबिज रहे हैं. अगर कंपनी आएगी तो सभी ग्रामीण विस्थापित होकर कहां जाएंगे. सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव ने कहा कि कंपनी प्रशासन के संरक्षण में जबरदस्ती ग्रामीणों की जमीन को हड़पना चाहती है. दलालों के माध्यम से लोगों को बरगलाया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण जागरूक हो चुके हैं. वे किसी भी कीमत पर पूर्वजों की खेतिहर जमीन कंपनी के हवाले नहीं करेंगे. हाईकोर्ट, राज्यपाल, सुप्रीम कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति तक हक की आवाज बुलंद करेंगे. किसी भी कीमत पर एनटीपीसी कोल माइनिंग को जमीन नहीं देंगे.
मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू, शंकर उरांव, कामेश्वर उरांव, केशो उरांव, सोमर यादव, संतोष गंझू, रामकेश भुइयां, शुकु उरांव, जितनी देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, राजमणि देवी, सिटी देवी, सीमा देवी, मंजू देवी समेत सैकड़ो महिला-पुरुष उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment