Search

लातेहारः पत्रकार के हमलावरों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर बाइक सवार 3 लोगों ने बुधवार की रात हमला कर दिया था. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे रांची से वापस लौट कर घर जा रहे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक से आए तीन लोगों ने उसकी कार को दो बार धक्का मारा और हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने जुटकर अपराधियों का पीछा किया. लेकिन वे नगड़ा ओवरब्रिज के पास अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने नगड़ा ओवरब्रिज पहुंचकर जांच-पड़ताल की और बाइक जब्ति कर थाना ले आई.

इधर, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों व पत्रकारों में खासा रोष है. गुरुवार को बालूमाथ के एक होटल में बैठक हुई. बैठक में विभिन्नल राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने हमले की कड़ी निंदा की. बैठक के बाद सभी लोग मौन जुलूस की शक्ल में थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में 24 घंटे के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा.

चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने एसपी से बात कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अगर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो ग्रामीणों के साथ वह सड़क पर उतरेंगे. बैठक में नवगठित लातेहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास तिवारी, संरक्षक राजीव मिश्रा, संजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल पांडेय, मनीष सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, हाजी शब्बीर, उपेंद्र यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, पूर्व उपप्रमुख संजीव सिन्हा, मुखिया नरेश लोहारा आदि मौजूद थे.

हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp