Latehar : झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान की घोषणा की है. इस सबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी किया है. लेकिन लातेहार जिले में इसका अनुपालन नहीं हो पाया है. जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार ने ज्ञापांक 1357 दिनांक-26 सितंबर के तहत जिले के सभी तरह के प्राथमिक, मध्य व हाई स्कूल शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया है. इस कारण शिक्षकों की दुर्गा पूजा इस बार फीकी पड़ गई है.
इससे जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों के शिक्षक व सहायक शिक्षक प्रभावित हैं. जिले के लगभग 4000 शिक्षकों व कर्मचारियों का दशहरा इस बार फीका रहेगा. एक ओर राज्य सरकार ने 25 सितंबर तक सभी कर्मचारियों को अग्रिम वेतन देने का आदेश जारी किया है, वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार ने 26 सितंबर को वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है. इससे शिक्षकों में आक्रोश है.
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालयों में पोषण वाटिका नहीं स्थापित करने के कारण 165 शिक्षकों और सहायक शिक्षकों का मानदेय स्थगित किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment