Search

लातेहारः जन्म अवध में राम मंगल गाओ री... पर झूमे श्रद्धालु

Latehar : शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में लातेहार शहर के अंबाकोठी परिसर में श्रीरामचरित मानस परायण महायज्ञ चल रहा है. महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीराम जन्मोतस्व मनाया गया. श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर श्रीराम जन्म की बधाई दी. पाठ कर रही कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भी एक-दूसरे को अबीर लगाये. रामायण पाठ करा रहे गिरिडीह के  अनिल जी भारद्वाज व उनकी मंडली ने "जन्म अवध में राम मंगल गाओ री...,  अइसन मनोहर, मंगल मूरत ....समेत कई सोहर गीत गाये. यह सुन श्रद्धालु झूम उठे.


श्रीराम कथा वाचक अनिल जी भारद्वाज ने कहा कि भगवान श्रीराम की कथा श्रवण करने से जीवन सफल हो जाता है. श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने भी विचार व्यक्त किए. महायज्ञ स्थल की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही.

 

 अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह व कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि इस आयोजन से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर अशोक कुमार महलका, अनिल मिश्रा, निर्मल कुमार महलका, डा विशाल शर्मा, मदन प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, राजू सिंह, संतोष अग्रवाल, सुनील शौंडिक, अनिल प्रसाद,संतोष पासवान, दिनेश कुमार महलका, सुरेश प्रसाद, जया कुमारी व बरखा राठौर समेंत कई लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp