विश्व जनसंख्या दिवस पर गिरिराज सिंह का ट्वीट- जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी
कई लाभुकों के बीच बांटें गये वस्त्र
चंदवा के कामता पंचायत के डीलर शाहिद खान के जन वितरण प्रणाली दुकान में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, डीलर शाहिद खान ने संयुक्त रूप से धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ साथ धोती, साड़ी और लुंगी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन लाभुकों के बीच धोती, साड़ी और लूंगी का वितरण किया गया है उनमें नुवस तिर्की, दसंई उरांव, मनोज उरांव, सुधन उरांव, रेखा देवी, बिनोद लोहरा, सरफराज खान, बुटन गंझु सहित कई लाभुक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-demonstration-under-the-banner-of-population-control-foundation-memorandum-submitted-to-the-deputy-commissioner-in-the-name-of-the-prime-minister/">सरायकेला:जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]

Leave a Comment