Latehar : नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लातेहार जिले को टॉप परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के पुरस्कार से नवाजा गया है. यह सम्मान आदि कर्मयोगी अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य व जनजातीय सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए नवाचार के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है. लातेहार जिले को यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया. इस अवसर पर देशभर के राज्यों और जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने इस सम्मान को जिले के प्रत्येक पदाधिकारी, कर्मी और आमजन की मेहनत का परिणाम बताया. कहा कि यह उपलब्धि लातेहार के जनजातीय समाज की सक्रिय भागीदारी और टीमवर्क की मिसाल है. हमारा लक्ष्य रहेगा कि जिले का हर जनजातीय गांव ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना का सशक्त केंद्र बने.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment