Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के परहाटोली में नशे में धुत एक युवक ने एक बुजुर्ग के सिर पर टांगी से मारकर गंभार रूप से घायल कर दिया. स्थानीय डॉक्टरों ने उसे प्राथमकि उपचार के बाद रिम्सक, रांची रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के त्रिभुवन घासी का पुत्र शिशुपाल घासी ने नशे में धुत होकर बुजुर्ग बज्जू घासी (60 वर्ष) के सिर पर पीछे से टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग के भतीजे अकलेश्वर राम ने बताया कि बज्जू घासी बुधवार की सुबह आठ बजे नदी से स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से अचानक शिशुपाल घासी ने टांगी से उनके सिर पर वार कर दिया. बुजुर्ग की आवाज सुनकर भतीजा व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया.
ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख शिशुपाल भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घायल बुजुर्ग को तत्काल महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉ अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शिशुपाल पूरे दिन नशे की हालत में रहता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment