Latehar : लातेहार जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. लातेहार डीटीओ उमेश मंडल व मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चंदवा-मेक्सोलुस्की,गंज सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले 25 वाहन चालकों से कुल 62 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वाहन चालको को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गयी.
डीटीओ ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्टी लगाने की अपील की. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती हैं. उन्होंसने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की. कहा कि अगर नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा गया, तो अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी. जब तक बच्चे बालिग नहीं हो जाते और उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक उन्हें किसी प्रकार का वाहन चलाना गैर कानूनी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment