Search

लातेहार : महुआडांड़ में 72 घंटे से बिजली गुल, परेशानी में लोग

mahuadand.latehar : महुआडांड़ प्रखंड में पिछले 72 घंटे से बिजली सेवा बाधित है. इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान दिख रहे हैं. लोगों के सभी इलेक्ट्रिकल चीजें बेकार पड़ी है. लोग गर्मी में इधर उधर पेड़ का सहारा ले रहे हैं. विशेषकर सभी दुकानदार जो जूस व ठंडी वस्तुएं बेचने को बैठे हैं, उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के परहाटोली, डुमरडीह, चुटिया, बोहटा, बांसकर्चा, हामी, रेंगाई, विश्रामपुर, चैनपुर इत्यादि गावों में बिजली पूरी तरह से बाधित है. आमतौर पर कहा जाय तो प्रखंड में अब तक कभी भी बिजली सेवा ठीक ढंग से नहीं दी जाती है. जो कि विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-dc-conducted-surprise-inspection-of-vishunpura-block-office/">गढ़वा

: डीसी ने विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

क्या कहते हैं विभाग के कनीय अभियंता

इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि नेतरहाट बिट का रूट आंधी तूफान के चलते बाधित है, जिसे विभाग के कर्मी दुरुस्त करने में लगे हैं, धीरे सभी गावों में बिजली की सेवा बहाल कर दी जायेगी. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/theft-from-record-room-immediately-after-eds-charge-sheet-big-conspiracy-to-hide-land-scam-pratul/">ईडी

की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम से चोरी, जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश : प्रतुल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp