Search

लातेहारः आपसी विवाद में लोध फॉल का इंट्री काउंटर हुआ बंद

Latehar : लातेहार जिला स्थित झारखंड का प्रसिद्ध लोध फॉल का इंट्री कांउटर बुधवार से बंद कर दिया गया है. लोध गांव की इको विकास समिति व ग्रामीणों के बीच विवाद के कारण यह स्थिति उत्प्न्नस हुई. जिला परिषद  सदस्य इस्तेला नगेसिया, लोध के ग्राम प्रधान फ्रांसिस केरकेट्टा व कई ग्रामीणों ने बुधवार को फॉल पहुंचकर इंट्री कांउटर बंद करा दिया. नगेसिया ने बताया कि ग्रामीणों के आपसी विवाद को देखते हुए ऐसा करना पड़ा है. जब तक विवाद सुलझ नहीं जाता, तब इंट्री काउंटर बंद रहेगा.


 उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इको विकास समिति के माध्यम से वन विभाग के अधिकारी पैसे का कलेक्शन कराते हैं. लेकिन पैसे कहां खर्च होते हैं यह सार्वजनिक नहीं किया जाता. गांव में कहीं भी विकास का कार्य धरातल पर नहीं दिखता है. जिस पर्यटन स्थल के नाम पर पर्यटकों से पैसा वसूला जाता है, उसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पिछले बरसात में ही लोध जलप्रपात का पुलिया क्षतिग्रस्ती हो गया था, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. पर्यटक जान पर खेल कर लोध फॉल का दीदार कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि विकास समिति के सदस्यों ने जंजीर लगाकर कई ग्रामीणों को खेती करने से रोक दिया है. लेकिन उनकी फसल का हर्जाना भी नहीं दिया गया.  उन्हों ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया था. ग्राम प्रधान के कहने पर उनके साथ यहां आकर इंट्री काउंटर को बंद कराया  गया. उन्होंकने कहा कि जब तक विवाद ग्राम सभा मे सुलझ नहीं जाता है और  पिछले पांच साल के आय-व्यकय का हिसाब नहीं किया जाता है, तब तक ग्राम प्रधान ने इंट्री काउंटर बंद रखने को कहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर वनपाल कुणाल कुमार ने बताया कि इको विकास समिति से लोध ग्राम में विकास कार्य के प्रस्ताव मांगे गए थे. अभी तक ग्रामीण और ग्राम प्रधान ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp