Search

लातेहारः अपर लोक अभियोजक मनोज लकड़ा को दी गई विदायी

Latehar : लातेहार के  अपर लोक अभियोजक मनोज कुमार लकड़ा के स्थाhनांतरण के बाद गुरुवार को उन्हें विदायी दी गयी. इससे पहले लकड़ा ने नए अपर लोक अभियोजक शिवशंकर राम को पदभार सौंपा. नव पदस्थापित अपर लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने कहा कि कार्यों से ही मनुष्य  के व्यककितत्वक का पता चलता है. हमें व्यनवहार कुशल और अपने कार्यों के प्रति निष्ठा‍वान होना चाहिए. लोक अभियोजक ओम कुमार ने कहा कि मनोज कुमार लकड़ा ने अपने कार्यों का निवर्हन पूरी निष्ठान व ईमानदारी से किया. सहायक लोक अभियोजक आरएन चौरसिया ने  भी विचार व्यक्त किए.

 

जिला अधिवक्ताा संघ के अध्य्क्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि लकड़ा का व्यावहार हर किसी से मित्रवत रहा. उन्होवने अपने कार्यों को जिम्मेवारी से करने का प्रयास किया. वरीय अधिवक्ताव सुनील कुमार ने कहा कि लकड़ा का अधिवक्ता ओं से मधुर संबंध रहा. उच्चानधिकारी होने के बावजूद ये सबों से मित्रवत व्यवहार करते थे.  कार्यक्रम में अधिकारियों ने मनोज कुमार लकड़ा को उपहार व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, नव पदस्थाेपित अपर लोक अभियोजक का स्वागत बुके भेंट कर किया गया. इस मौके पर एएसआई अरविंद कुमार व कार्यालय कर्मी शंकर उरांव आदि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp