Search

लातेहारः किसानों का जल सत्याग्रह दूसर दिन भी जारी

Latehar : चंदवा के टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर किसानों का जल सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. किसानों ने अर्धनग्न होकर चंदवा के चटुआग डैम में जल सत्याग्रह किया. उन्होंने अपने हाथों में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी की तस्वीर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण लोग रेलवे क्रॉसिंग पर रोज जाम में फंसते हैं. कई बार तो एंबुलेंस फंस गयी, जिसमें मरीज की जान भी जा चुकी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन अप्रैल 2021 को यहां ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था. तब उन्होंने कहा था कि दो वर्ष में ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण हो जायेगा. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो पाया. छह-सात बार टेंडर निकाला गया, पर काम शुरू नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मांगें पूरी नहीं होंगी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. किसान रविशंकर गंझु व गुजरा भगत ने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी होने का दंभ भरती है, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर जाम दिखाई नहीं दे रही है. जाम से गुमला, लोहरदगा, रांची, गढ़वा, मेदिनीनगर, लातेहार, हजारीबाग, चतरा, पटना, छत्तीसगढ़ के लोग प्रभावित हैं. किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार तथा रेलवे विभाग से टोरी-चंदवा एनएच- 99  ओवरब्रिज के नये  प्राक्कलन की स्वीकृति देकर टेंडर निकालने और निर्माण शुरू कराने की मांग की. साथ ही ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहित भूमि व मकान का फिर से  मूल्यांकन कर मुआवजा राशि बढ़ाने, टोरी जंक्शन के पश्चिम तरफ बंद पड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण चालू करने, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने समेत अन्य मांग शामिल है. जल सत्याग्रह में मुखिया नरेश भगत, संजय राम, गुज्जर भगत, मठु गंझु, रविशंकर गंझु, सजेबूल खान, जस्मुद्दिन खान, कार्तिक गंझु, कृपा गंझु, रसीद खान, हसीब खान, मोफील खान, बंधन गंझु, असरफुल खान, जिदन टोपनो, माईकल हंस, दिलवा गंझु, महेंद्र गंझु, दिपेश टोपनो समेत दर्जनों किसान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp