Search

लातेहारः डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Latehar : लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त, सूचना के आधार पर पुलिस ने नशा के कारोबारियों को दबोचने में सफलता पायी है. एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ पांच तस्कंरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार को  रांची-मेदिनीनगर एनएच-75 पर ब्राह्मणी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में एक इनोवा कार (ओडी- 02 बीडी 4786) से तीन बोरे में करीब 90 किलो और एक अर्टिगा कार (यूपी 32 टीक्यू 2705) से दो बोरे में करीब 60 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्करों में अभिराज सिंह, आर्यन सिंह (रायबरेली), निशांत उपाध्याय, प्रमोद कुमार (बस्ती) और प्रदीप कुमार गौतम (लखनऊ) शामिल हैं. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंदने बताया कि गांजा रांची से यूपी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल भी बरामद किया है. बरामद गांजा की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए है.  छापेमारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, एसआई श्रवण कुमार, एएसआई सरोज कुमार सिंह व जवान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp