Search

धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से 12 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद आरपीएफ, जीआरपी व सीआईबी की टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने वाराणसी-सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12.1 किलो  गांजा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1.81 लाख रुपये है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मंटू कुमार और टुनटुन कुमार के रूप में हुई. दोनों बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं.

यह जानकारी धनबाद के डिप्टी एसआरपी जेजीपी गुप्ता ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के तीसरे सदस्य देवराज चौहान को कोडरमा जीआरपी ने गिरफ्तार किया है.उसके पास से भी 5 किलो गांजा जब्त किया गया है. टीम ने ट्रेन के एस-10 कोच में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो लोगों को पकड़ा. तलाशी लेने पर उनके पास से एयरटाइट प्लास्टिक पैकिंग में रखा गांजा, महंगे मोबाइल फोन, कपड़े, एटीएम कार्ड व नकद रुपये बरामद कि गए.

डिप्टी एसआरपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में की गई छापेमारियों में भारी मात्रा में गांजा व शराब पकड़ी गई है. हाल ही में 28 किलो व 20 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि आरपीएफ और जीआरपी का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Follow us on WhatsApp