Latehar : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया ग्राम में मंगलवार की शाम एक 20 वर्षीय युवती सोनी कुमारी ( 20) का शव पेड़ में झूलता हुआ बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जंगल में बकरियां चराने गए लोगों ने युवती के शव को पेड़ से लटका देखा और इसके बाद ग्रामीण व पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने शव को बरामद कर लातेहार सदर अस्पिताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बुधवार को पोस्टममार्टम कर शव का परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने शव के साथ बालुमाथ के शहीद चौक पर एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. परिजनों का आरोप था कि यह हत्या है और इसे पेड़ पर लटका कर आत्मलहत्या का रंग देने का प्रयास किया गया है. जानकारी के अनुसार सोनी कुमारी पिता सत्येंद्र राम, ग्राम भगिया मंगलवार की सुबह घर में बिना कुछ बताए निकली थी. शाम में उसका शव भगिया के बगल में हरिजन टोला के जंगल में एक पेड़ में लटका हुआ मिला.
सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया. परिजनों का आरोप है कि सोनी की हत्या की गई है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवती का शव बरामद किया गया है.
पुलिस सारे पहलुओं को एक साथ में रखकर जांच कर रही है. मामला हत्या का है, या आत्महत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा. परिजनों ने कहा कि युवती का किसी के साथ विवाद नहीं था. हत्या करके आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की जा रही है.



Leave a Comment