Search

पलामू : अगस्त 2024 से प्रभार में चल रहा जिला खेल पदाधिकारी का पद, कामकाज प्रभावित

  • खेल विभाग की कई योजनाएं ठप पड़ी
  • घट रहा खिलाड़ियों का मनोबल
  • इंतजार स्थायी पदाधिकारी का

Palamu : पलामू में जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) का पद अगस्त 2024 से प्रभार पर चल रहा है. इसका सीधा असर खेल गतिविधियों पर पड़ रहा है और खिलाड़ियों का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है.

 

खेल विभाग का महत्वपूर्ण पद प्रभार पर चलने के कारण कई योजनाएं ठप पड़ी हैं. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, चयन शिविर और प्रतियोगिताओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है.

 

दूसरे जगह पदभार में रहने के कारण अधिकारी खेल विभाग पर ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. जिला खेल पदाधिकारी के पद पर स्थायी पदस्थापन होने पर खेलों को नई दिशा मिल सकती है.

 

उमेश लोहरा के तबादले के बाद से प्रभार में डीएओ का पद

बता दें कि जनवरी 2021 में उमेश लोहरा ने पलामू में जिला खेल पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया था. वे अगस्त 2024 तक इस पद पर कार्यरत रहे. उनके तबादले के बाद से अब तक विभाग लगातार “प्रभार” व्यवस्था में ही संचालित हो रहा है.

 

अगस्त से सितंबर 2024 तक तत्कालीन लातेहार डीएसओ संजीत कुमार ने प्रभार संभाला. इसके बाद 19 सितंबर को कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा को डीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. लेकिन स्थानांतरण के चलते वे केवल 30 सितंबर तक ही इस पद पर बने रहे.

 

30 सितंबर 2024 को कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू को डीएसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्होंने करीब 10 महीने तक कार्य किया. जुलाई 2025 में उनके तबादले के बाद डीसीएलआर प्यारेलाल ने एक महीने तक पदभार संभाला. 

 

अगस्त 2025 से डीआरडीए के निदेशक रतन कुमार सिंह जिला खेल पदाधिकारी का प्रभार देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य में जिला खेल पदाधिकारी के पद पर नियुक्त अधिकांश पदाधिकारी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp