Search

लातेहारः कांवरियों की सेवा के लिए सेवादारों का जत्था देवघर रवाना

Latehar : लातेहार शहर के आलोक मोहन सेवा स्मृेति आश्रम के सेवादार व स्वaयंसेवकों का जत्था मंगलवार को देवघर के लिए रवाना हुआ. यह जत्था श्रावणी मेले में कांवरियों की सेवा करेगा. स्था.नीय विधायक प्रकाश राम व लातेहार एसपी कुमार गौरव ने सेवादारों को बजरंगी ध्वकजा दिखा कर रवाना किया.  विधायक ने कहा आश्रम का यह सराहनीय कार्य है. उन्होंमने संस्थाे के संस्थामपक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्या्म किशोर अग्रवाल का आभार जताया.

एसपी ने भी जत्था के सदस्यों को अपनी शुभकामनायें दीं. कहा कि श्रावण माह में कावंरियों की सेवा एक पुनित कार्य है. संस्थासपक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2014 से वह कांवरियों की सेवा के लिए संस्थाल के माध्यंम से बाबाधाम मार्ग पर शिविर लगा रहे हैं. इस वर्ष यह शिविर बाबा दरबार से पांच किलोमीटर पहले कांवरिया पथ में सरासनी ग्राम में लगाया जायेगा. शिविर में कांवरियों के लिए जरूरी सुविधायें रहती हैं. सुबह पांच से बजे से संस्थाव के स्व यंसेवक इस कार्य में लग जाते हैं, जो रात के 11 बजे तक चलता है. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लंगर चलता है. कांवरिंयों को मेडिकल की भी सुविधा दी जाती है. मौके पर राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्योक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन कुमार, पपन अग्रवाल, गजेंद्र शौंडिक, मुरली अग्रवाल, रंजन शौंडिक, अनूप महलका, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp