Search

लातेहारः सरस्वरती विद्या मंदिर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

Latehar : लातेहार जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वेदव्यास जयंती सह गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. स्कूल के वंदना सभागार में समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी व जयंती प्रमुख फूलचंद सिंह ने महर्षि वेदव्यास की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर व आरती कर किया. छात्राओं ने प्रधानाचार्य व आचार्य का पाद प्रक्षालन  कर मस्तक पर तिलक लगाया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि आज का दिन गुरु-शिष्य परंपरा का महान दिन है. भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि है. यह उत्सव गुरु व शिष्यों के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाता है. विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम अपनी संस्कृति और परंपरा को जानें.

 छात्र-छात्राओं ने महर्षिन व्यास की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर छात्रों ने गुरु शिष्य परंपरा व गुरु भक्त आरुणि पर आधारित नाटक का मंचन किया.  कक्षा आठ की छात्रा  रानी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी व राजलक्ष्मी ने भजन प्रस्तुत किया.  गुरु भक्त आरुणि का नाटक मंचन में कक्षा सात के प्रिंस कुमार, हार्दिक कुमार व शक्ति कुमार ने भाग लिया व अपने पात्र का जीवंत रूप प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया.  बाल वाटिका में वाटिका प्रांत सह प्रमुख गीता कुमारी व जयंती प्रमुख पूनम कुमारी ने गुरु-शिष्य की महत्ता पर प्रकाश डाला. कक्षा एक  की  आर्या व आरोही ने भजन प्रस्तुत किया.

Follow us on WhatsApp