Latehar: मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के धर्मपुर पथ पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में समरसता खिचड़ी का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि भेदभाव को दूर करने का संदेश देने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय में समरसता खिचड़ी का आयोजन किया गया.
विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरों से चावल, दाल और आलू जैसे खाद्य पदार्थ लाकर समरसता खिचड़ी को बनाने में अपना सहयोग दिया. इस आयोजन में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य और समाज के अन्यइ गणमान्य महिलाएं व पुरुषों ने भी भाग लिया.
प्रधानाचार्य मुखर्जी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विभिन्न प्रकार के लोगों और समुदाय में एकता और समरसता की भावना का संचार होता है. खिचड़ी भी समरसता का प्रतीक है. खिचड़ी अपने में विभिन्नत अनाज, दाल व सब्जियों को समाहित करती है. यह न सिर्फ खाने में स्वा.दिष्टड होती है वरन एक स्वातस्य्अन कर व्यंजन भी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment