Latehar : बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर झाबर के भगत मोड़ के पास शनिवार को तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उसकी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पांकी से बालूमाथ की ओर आ रहा था. जबकि हाइवा बालूमाथ की कुसमाही कोयला साइडिंग से कोयला खाली कर वापस तुबैद कोलियरी, लातेहार की ओर जा रहा था. घायलों में सत्येंद्र भुइयां ( पिता मंटू भुइयां) व गोल्डन भुइयां (पिता नागेंद्र भुइयां) शामिल हैं. दोनों पांकी थाना क्षेत्र के नवाडीह के रहने वाले हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सड़क जाम की सूचना पर हेरहंज थाना व बालूमाथ थान की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के प्रयास में जुट गई. लेकिन ग्रामीण ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद डेवलेक्टो कंपनी के पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. कंपनी ने घायलों के इलाज के लिए तत्काल पचास हजार रुपए की मदद देने और इलाज का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment